Sitara Qaisra (Hindi) - Islam AhmadiyyaEdition. Year : 1st Edition (Hindi) July 2018 स खय...

24

Transcript of Sitara Qaisra (Hindi) - Islam AhmadiyyaEdition. Year : 1st Edition (Hindi) July 2018 स खय...

  • सितारा क़ैिरः

    लेखकहज़रत मिज़्ज़ा ग़ुल्ि अहिद क़्मदय्नी

    िसीह िौऊद व िहदी ि्हूद अलैमहससल्ि

    I

  • न्ि पुसतक : मसत्र् क़़ैसरःName of book : Sitarah Qaisarahलेखक : हज़रत मिज़्ज़ा ग़ुल्ि अहिद क़्मदय्नी

    िसीह िौऊद व िहदी ि्'हूद अलैमहससल्िWriter : Hazrat Mirza Ghulam Ahmad Qadiani

    The Promised Messiah and Mahdias

    अनवु्दक : डॉ अनस्र अहिद, पी एच. डी., आनसज़ा इन अरमिकTranslator : Dr Ansar Ahmad, Ph. D, Hons in Arabicट्ईमपंग, सैमटंग : नईि उल हक़ क़ुरैशी िुरबिी मसलमसल्Typing Setting : Naeem Ul Haque Qureshi Murabbi Silsilaसंसकरण तथ् वरज़ा : प्रथि संसकरण (महनदी) जुल्ई 2018 ई०Edition. Year : 1st Edition (Hindi) July 2018संखय्, Quantity : 1000प्रक्शक : नज़्रत नश्र-व-इश्अत, क़्मदय्न, 143516 मज़ल्-गुरद्सपुर (पंज्ि)Publisher : Nazarat Nashr-o-Isha'at, Qadian, 143516 Distt. Gurdaspur, (Punjab)िुद्रक : फ़ज़ले उिर मप्रंमटंग प्रेस, क़्मदय्न, 143516 मज़ल्-गुरद्सपुर, (पंज्ि)Printed at : Fazl-e-Umar Printing Press, Qadian, 143516 Distt. Gurdaspur (Punjab)

    II

  • प्रकाशक की ओर िे हज़रत मिज़्ज़ा ग़ुल्ि अहिद स्महि क़्मदय्नी िसीह िौऊद

    व िहदी ि्'हूद अलैमहससल्ि द््र् मलमखत पुसतक क् यह महनदी अनुव्द श्री डॉ० अनस्र अहिद ने मकय् है और ततपश््त िुकर्रि शेख़ िुज्महद अहिद श्सत्ी (सदर ररवययू किेटी), िुकर्रि फ़रहत अहिद आच्यज़ा (इंच्जज़ा महनदी डेसक), िुकर्रि अली हसन एि. ए. और िुकर्रि नसीरुल हक़ आच्यज़ा ने इसकी प्रयूफ़ रीमडंग और रीमवयु आमद मकय् है। अल््ह तआल् इन सि को उत्ति प्रमतफल प्रद्न करे।

    इस पुसतक को हज़रत ख़लीफ़तुल िसीह ख़्मिस अययदहुल््हु तआल् मिनमरिमहल अज़ीज़ (जि्अत अहिमदय् के वतज़ाि्न ख़लीफ़्) की अनुिमत से महनदी प्रथि संसकरण के रूप िें प्रक्मशत मकय् ज् रह् है। मवनीत ह्मफ़ज़ िख़दयूि शरीफ़ न्मज़र नश्र व इश्अत क़्मदय्न

    III

  • सितारा क़ैिरःयह पुससतक् 24 अगसत 1899 ई. को प्रक्मशत हुई। इस

    पुसतमक् िें आप ने उसी मवरय की नवीन शैली िें पुनर्वृमत्त की है जो तुहफ़् क़़ैसरः िें मलख् थ् और व्सतव िें यह पुससतक् तुहफ़् क़़ैसरः क् सिरण कर्न् है। इसिें भी अंग्ेज़ी सरक्र की ध्मिज़ाक उद्रत् तथ् ध्मिज़ाक सवतंत्त् जो उसने सिसत धिमों को सि्न रूप से दी हुई थी क् वणज़ान करते हुए सलीिी आसथ् क् अतयुत्ति शैली िें खणडन मकय् है और अपने िसीह िौऊद होने क् द्व् प्रसतुत मकय् है।

    IV

  • 1

    सितारा क़ैिरः

    महामान्य आदरणी्य महारानी क़ैसरः हहनदशहंशाह-ए- हहनददुस्ान-व-इंगहिस्ान

    अल्ाह ्आिा उनकी प्रह्ष्ा को सदैव स्ाहि् रखेसर्व प्रथम यह दुआ है कि सर्वशक्तिमान ख़ुदा हमारी इस

    महामानय क़ैसरः कहनद िी आयु में बहुत-बहुत बरित प्रदान िरे और प्रकतष्ा एरं शान-शौित में उन्नकत दे और पररजनों एरं पुत्ों िी िुशलता से आंख शीतल रखे। ततपश्ात इस पत् िा लेखि कजसिा नाम कमरा्व ग़ुलाम अहमद काकदयानी है जो पंजाब िे एि छोटे से काकदयान नामि गांर में रहता है जो लाहौर से लगभग सत्तर मील िी दूरी पर पूरब-उत्तर िे िोने में सथाकपत और करला-गुरदासपुर में है यह कनरेदन िरता है कि यद्यकप इस देश िे सामानयतया समसत रहने रालों िो उन आरामों िे िारण जो महामानय क़ैसरः कहनद िे सामानय नयाय, प्रजा-प्रकतपालन और इनसाफ़ से प्राप्त हो रहे हैं और सार्वजकनि शाक्नत िे उपाय और जनता िे सभी रगगों िे ऐश्वय्व िे प्रसतार िे िारण जो िरोड़ों रुपए िे वयय तथा असीम दानशीलता से प्रिटन में आए हैं। जनाब महामानय महारानी (अल्ाह आपिी प्रकतष्ा हमेशा रखे) से अपने कररेि, बुकधि तथा उपिार िे अनुसार कनरनतर प्रेम और हाकद्वि आज्ापालन है, कसराए िुछ थोड़े लोगों िे जो मैं सोचता हूं कि छुपे ऐसे भी हैं जो रहकशयों और दररनदों िी तरह गुरारा िरते हैं परनतु इस खािसार िो उस पहचान और जानिारी िे िारण जो इस शे्ष् सरिार िे अकििार िे बारे में मुझे प्राप्त है कजसे मैं अपनी पुसति ्दुहफा क़ैसरर्या में करसतारपूर्वि

  • 2

    सितारा क़ैिरः

    कलख चुिा हूं रह उच्च िोकट िी कनषिपटता, प्रेम और आज्ापालन िा जोश महामानय महारानी और उसिे आदरणीय अफ़सरों िे बारे में प्राप्त है कि मैं ऐसे शबद नहीं पाता कजनमें उस कनषिपटता िा अनुमान रण्वन िर सिूं। इसी सच्चे प्रेम और कनषिपटता िी तहरीि से साठ रर्षीय जुबली िे आयोजन पर मैंने एि पुसति क़ैसरः कहनद दाम अकबालहा िे नाम से कलख िर और उसिा नाम ्दुहफा क़ैसरर्या रख िर महामानय िी सेरा में दररेशों राले उपहार िे तौर पर प्रेकर्त किया था और मुझे दृढ़ करश्वास था कि इसिे उत्तर से सममाकनत किया जाएगा और आशा से बढ़िर मेरी बुलनदी िा िारण होगा। इस आशा तथा करश्वास िा िारण महामानय ि़ैसरा कहनद िे दो उच्चिोकट िे कशष्ाचार थे कजनिी समसत पूरषी देशों में िूम है और महामानय महारानी िे करशाल देश िे समान करशालता और उदारता में ऐसे अकवितीय हैं कि उनिा उदाहरण दूसरे सथान पर तलाश िरना असंभर करचार है। परनतु मुझे कनतानत आश्य्व है कि मैं बादशाहों राले एि राकय से भी िृतज् नहीं किया गया और मेरी अनतआ्वतमा इस बात िो िदाकप सरीिार नहीं िरती कि करनयपूण्व उपहार अथा्वत् 'तुहफ़ा क़ैसररया' महामानय महारानी िी सेरा में प्रसतुत हुआ है। और किर मैं उसिे उत्तर से िृतज् न किया जाऊं। कनससनदेह िोई अनय िारण है कजसमें महामानय महारानी क़ैसरः कहनद िे इरादे और इचछा और जानिारी िा िुछ हसतके्प नहीं इसकलए उस सुिारणा ने जो मैं महामानय महारानी िी सेरा में रखता हूं दोबारा मुझे कररश किया कि मैं उस तुहिे अथा्वत् पुसति तुहफ़ा क़ैसररया िी ओर प्रशंसनीय महारानी िो धयान कदलाऊं और शाहाना

  • 3

    सितारा क़ैिरः

    सरीिाररता िे िुछ शबदों से ख़ुशी प्राप्त िरं। इसी उदे्श्य से ्यह ित्र रवाना कर्ा हं। और मैं महामानय क़ैसरः कहनद िी सेरा में ये िुछ शबद रण्वन िरने िा साहस िरता हूं कि मैं पंजाब िे एि प्रकतक्ष्त खानदान-ए-मुग़कलया में से हूं और कसकखों िे िाल से पूर्व मेरे बुज़ुग्व एि सरािीन ररयासत िे राली (रईस) थे और परदादा साकहब कमरा्व गुल मुहममद इतने दक् मनीर् महा साहसी, सतप्रिृकत और हुिूमत िी खूकबयों से करभूकर्त थे कि जब देहली िे चुग़ताई बादशाहों िी हुिूमत अयोगयता, भोग-करलास, सुसती और साहस िी िमी िे िारण िमरोर हो गई तो िुछ मंत्ी गण इस िोकशश में लगे थे कि िकथत कमरा्व साकहब िो जो सामानयिूल िाय्व िरने प्रजा िा प्रकतपालन िी समसत शततें अपने अनदर रखते थे और शाही खानदान में से थे देहली िे तख़त पर कबठाया जाए। परनतु चंूकि चुग़ताई बादशाहों िे भागय और आयु िा पयाला भर चुिा था इसकलए यह प्रसतार सामानय सरीिृकत में न आया और हम पर कसकखों िे िाल में बहुत से अतयाचार हुए और हमारे बुज़ुग्व ररयासत िे समसत देहात से बेदख़ल िर कदए गए और एि घड़ी भी अमन िी नहीं गुररती थी और अंगे्री सरिार िे शुभ आगमन से पहले ही हमारी समपूण्व ररयासत कमट्ी में कमल चुिी थी और िेरल पांच गांर शेर् रह गए थे और मेरे कपता श्ी कमरा्व ग़ुलाम मुत्वरा (सरगषीय) कजनहोंने कसकख-िाल में बड़े-बड़े आघात सहन किए थे अंग्ेरी सरिार िे आने िे ऐसे प्रतीक्ि थे जैसे कि िोई अतयनत पयासा पानी िा प्रतीक्ि होता है। और किर जब अंग्ेरी सरिार िा इस देश पर अकििार हो गया तो रह इस नेमत अथा्वत् अंग्ेरी

  • 4

    सितारा क़ैिरः

    सरिार िी सथापना से ऐसे प्रसन्न हुए कि जैसे उनिो जराहरात िा खराना कमल गया। रह अंगे्री सरिार िे बड़े शुभ कचनति, प्राण नयोछारर िरने राले थे। इसी िारण उनहोंने 1857 ई. िे ग़दर िे कदनों में पचास घोड़े सरारों सकहत उपलबि िरिे अंग्ेरी सरिार िो बतौर सहायता कदए थे। इसिे पश्ात् रह भी हमेशा इस बात िे कलए तैयार रहे कि यकद किर भी किसी समय उनिी सहायता िी आरशयिता हो तो कदल और जान से इस सरिार िो सहायता दें। और यकद 1857 ई. िा ग़दर िुछ और भी सहायता देने िो तैयार थे। तो उनिा जीरन इस प्रिार गुररा। किर उनिे कनिन िे बाद यह खािसार सांसाररि िायगों से पूण्वतया पृथि होिर ख़ुदा तआला िी ओर वयसत हुआ, और मुझ से अंग्ेरी सरिार िे पक् में जो सेरा हुई रह यह थी कि मैंने पचास हरार िे लगभग पुसतिें और पकत्िाएं तथा करज्ापन छपरा िर इस देश और दूसरे इसलामी देशों में इस कनबंि िे प्रिाकशत किए कि अंगे्री सरिार हम मुसलमानों िी उपिारी है। इसकलए प्रतयेि मुसलमान िा यह ित्त्ववय होना चाकहए कि इस सरिार िा सच्चा आज्ापालन िरे और हृदय से इस सरिार िा िृतज् और दुआ िरने राला रहे। ये पुसतिें मैंने करकभन्न भार्ाओं अथा्वत् उदू्व, फ़ारसी, अरबी में कलखिर इसलाम िे समसत देशों में ि़ैला दीं। यहाँ ति कि इसलाम िे दो पकरत् शहरों मकिा और मदीना में भी भली भांकत प्रिाकशत िर दीं और रम िी राजिानी क़ुसतुनतुकनया, शाम, कमस्र, िाबुल, अफ़गाकनसतान िे करकभन्न शहरों में जहां ति संभर था प्रिाकशत िर दी गईं कजसिा पररणाम यह हुआ कि लाखों लोगों में कजहाद िे रे ग़लत करचार

  • 5

    सितारा क़ैिरः

    तयाग कदए जो ना समझ मुल्ाओं िी कशक्ा से उनिे कदलों में थे। मुझ से यह एि ऐसी सेरा प्रिटन में आई कि मुझे इस बात पर गर्व है कि करिकटश इक््डिया िे समसत मुसलमानों में से मुसलमान इसिा िोई उदाहरण कदखा नहीं सिा। और मैं इतनी सेरा िरिे जो बाईस रर््व ति िरता रहा हूं इस उपिारी सरिार पर उपिार नहीं िरता, कयोंकि मुझे इस बात िा इकरार है कि इस मुबारि सरिार िे आने से हमने और हमारे बुज़ुगगों ने एि लोहे िे जलते हुए तंदूर से मुक्ति पाई है। इसकलए मैं अपने समसत पररजनों सकहत हाथ उठािर दुआ िरता हूं। कि हमारे अल्ाह! इस बरित राली क़ैसरः कहनद िो पया्वप्त समय ति हमारे सरों पर सलामत रख और इसिे प्रतयेि कदम िे साथ अपनी सहायता िी छाया सलंगन रख और इसिी प्रकतष्ा िे कदन बहुत लमबे िर।

    मैंने तुहफ़ा ि़ैसररया में जो हुज़ूर क़ैसरः कहनद िी सेरा में भेजा गया है यही पररक्सथकतयां और सेराएं तथा (िम्व िी ओर) कनमंत्णों िे कनरेदन किए थे। और मैं अपनी महामानय महारानी िे करशाल कशष्ाचार पर दृक्ष् रख िर प्रकतकदन उत्तर िा आशाक्नरत था और अब भी हूं। मेरे करचार में यह असंभर है कि मेरे जैसे दुआ िरने राले िा रह करनयपूण्व तुहफ़ा जो पूण्व कनषिपटता िे िारण ख़ून-ए-कदल से कलखा गया था। यकद रह हुज़ूर महामानय महारानी क़ैसरः कहनद ادام اہلل اقبالھا (अल्ाह तआला उनिी प्रकतष्ा िो सदैर सथाकपत रखे) िी सेरा में प्रसतुत होता तो उसिा उत्तर न आता। अकपतु अरशय आता, अरशय आता। इसकलए मुझे इस करश्वास िे िारण जो जनाब क़ैसरः कहनद िे दया से भरपूर कशष्ाचार पर

  • 6

    सितारा क़ैिरः

    पूण्व दृढ़ता से प्राप्त है इस समरण िराने िे पत् िो कलखना पड़ा और इस पत् िो न िेरल मेरे हाथों ने कलखा अकपतु मेरे हृदय ने करश्वास िा भरा हुआ रोर डिाल िर हाथों िो इस श्धिापूण्व पत् िे कलखने िे कलए चलाया है। मैं दुआ िरता हूं कि िुशलता और प्रसन्नता िे समय में ख़ुदा तआला इस पत् िो हुज़ूर क़ैसरः कहनद (अल्ाह तआला उनिी प्रकतष्ा िो सदैर सथाकपत रखे) िी सेरा में पहुूंचाए और किर महामानय महारानी िे हृदय में इलहाम िरे कि रह इस सच्चे प्रेम और सच्ची कनषिपटता िो प्रशंकसत महारानी िे कलए मेरे हृदय में है अपनी पकरत् बुकधिमत्ता से पहचान लें और प्रजा िे प्रकतपालन िी दृक्ष् से दयापूण्व उत्तर से िृताथ्व िरें। और मैं अपनी महामानय जनाब महारानी क़ैसरः कहनद िी सेरा में इस ख़ुशखबरी िो पहुूंचाने िे कलए भी मामूर हूं कि जैसा कि पृथरी पर तथा पृथरी िे संसािन से ख़ुदा तआला ने अपनी पूण्व दया और पूण्व कहत से हमारी क़ैसरः कहनद (अल्ाह तआला उनिी प्रकतष्ा िो सदैर सथाकपत रखे) िी सरिार िो इस देश तथा अनय देशों में सथाकपत किया है ताकि पृथरी िो नयाय और अमन से भरे। ऐसा ही उसने आिाश से इरादा किया है कि इस शहूंशाह मुबारिा क़ैसरः कहनद िे हाकद्वि उदे्शयों िो पूण्व िरने िे कलए जो नयाय, अमन जन सामानय िी समृकधि, उपद्रर िा कनरारण, आचार-वयरहार िी दुरुसती और रहकशयों जैसी हालतों िा दूर िरना है। उसिे मुबारि िाल में अपनी ओर से और परोक् से तथा आिाश से िोई ऐसी रहानी वयरसथा सथाकपत िरे जो महामानय महारानी िे हाकद्वि उद्ेशयों िो सहायता दे और कजस अमन शाक्नत और मैत्ी िे बाग़

  • 7

    सितारा क़ैिरः

    िो आप लगाना चाहती हैं आिाशीय माधयमों से उसमें सहायता िरे। अतः उसने अपने अनाकद रादे िे अनुसार जो मसीह मौऊद िे आने िे बारे में था आिाश से मुझे भेजा है ताकि मैं उस मददे ख़ुदा िे रूंग में होिर जो बैतुल्ाह में पैदा हुआ और नाकसरा में पोर्ण पाया महामानय महारानी िे नेि और मुबारि उद्ेशयों िी सहायता में वयसत हों। उसने मुझे असीम बरितों िे साथ सपश्व किया और अपना मसीह बनाया ताकि रह महामानय महारानी िे पकरत् उद्ेशयों िो सरयं आिाश से सहायता दे।

    हे क़ैसरः मुबारिा ख़ुदा तुझे सलामत रखे और तेरी आयु और प्रकतष्ा तथा सिलता से हमारे हृदयों िो प्रसन्नता पहुूंचाए। इस समय तेरी सरिार िे िाल में जो ईमानदारी से भरपूर है ख़ुदा िी ओर से मसीह िा आना यह गराही है कि समसत शहूंशाहों में से तेरा अक्सततर शाक्नत शाक्नत कप्रयता, प्रबंि िुशलता, जनता िी हमददषी नयाय और इनसाफ़ में बढ़िर है। मुसलमान और ईसाई दोनों पक् इस बात िो मानते हैं कि मसीह मौऊद आने राला है परनतु इसी युग और िाल में जबकि भेकड़या और बिरी एि ही घाट में पानी कपएंगे और सांपों से बच्चे खेलेंगे। अतः हे महामानय महारानी क़ैसरः कहनद रह तेरा ही िाल और तेरा ही युग है। कजसिी आंखें हों देखे। और जो पक्पात से ररति हो रह समझ ले। हे महामानय महारानी यह तेरा ही शासन िाल है कजसने दररनदों और ग़रीब पशुओं िो एि सथान पर जमा िर कदया है। ईमानदार जो बच्चों िे समान हैं रे दुष् सापों िे साथ खेलते हैं और तेरी शाक्नतपूण्व छाया िे नीचे उनहें िुछ भी भय नहीं। अब तेरे शासन-िाल से अकिि शाक्नतपूर्वि

  • 8

    सितारा क़ैिरः

    और िौन सा शासन-िाल होगा कजसमें मसीह मौऊद आएगा? हे महामानय तेरे रे पकरत् इरादे हैं जो आिाशीय सहायता िो अपनी ओर आिकर््वत िर रहे हैं और तेरी नेि नीयत िा आिर््वण है कजससे आिाश दयापूर्वि पृथरी िी ओर झुिता जाता है। इसकलए तेरे शासन-िाल िे अकतररति अनय िोई भी शासन-िाल ऐसा नहीं है जो मसीह मौऊद िे प्रादुभा्वर िे कलए उकचत हो। इसकलए ख़ुदा ने तेरे प्रिाशमान िाल में आिाश से एि प्रिाश उतारा। कयोंकि प्रिाश-प्रिाश िो अपनी ओर खींचता और अंििार अंििार िो खींचता है। हे मुबारि और तेजसरी महारानी कजन किताबों में मसीह मौऊद िा आना कलखा है उन किताबों में सपष् तौर पर तेरे अमनपूण्व िाल िी ओर संिेत पाए जाते हैं। परनतु अरशय था कि मसीह मौऊद इसी प्रिार संसार में आता जैसा कि एकलया नबी यूहन्ना िे कलबास में आया था। अथा्वत् यूहना ही अपनी प्रिृकत और सरभार से ख़ुदा िे नरदीि एकलया बन गया। अतः यहां भी ऐसा ही हुआ कि एि िो तेरे मुबारि युग में ईसा अलैकहससलाम िी प्रिृकत और सरभार कदया गया। इसकलए रह मसीह िहलाया और अरशय था कि रह आता। कयोंकि ख़ुदा िे पकरत् लेखों िा टलना संभर नहीं। महामानय महारानी, हे समसत प्रजा िा गर्व! यह हमेशा से ख़ुदा िी आदत है कि जब समय िा शहूंशाह ईमानदार और प्रजा िी भलाई चाहने राला हो तो रह जब अपनी शक्ति िे अनुसार सार्वजकनि शाक्नत और नेिी ि़ैलाने िी वयरसथा िर चुिता है और प्रजा िे आनतररि पकरत् परररत्वनों िे कलए उसिा हृदय हमदद्व होता है तो आिाश पर उसिी सहायता िे कलए ख़ुदा िी दया जोश

  • 9

    सितारा क़ैिरः

    मारती है और उसिी कहममत और इचछानुसार िोई रहानी इनसान पृथरी पर भेजा जाता है और उस पूण्व ररिारमर िे अक्सततर िो उस नयायरान बादशाह िी ईमानदारी, कहममत, हमददषी, जन सािारण िो पैदा िरती है। यह तब होता है कि जब एि नयायरान बादशाह एि सांसाररि मुक्ति कदलाने राले िे रप में पैदा होिर पूण्व कहममत और मानर-जाकत िी हमददषी िी दृक्ष् से सराभाकरि तौर पर एि रहानी मुक्ति कदलाने राले िो चाहता है। इसी प्रिार हररत मसीह अलैकहससलाम िे समय में हुआ। कयोंकि उस समय िा क़ैसर-ए-रम एि नेि नीयत इनसान था और नहीं चाहता था कि पृथरी पर अतयाचार हो और मनुषयों िी भलाई और मुक्ति िा अकभलार्ी था। तब आिाश िे ख़ुदा ने रह प्रिाश प्रदान िरने राला चांद नाकसरा िी रमीन से चढ़ाया अथा्वत् ईसा मसीह। ताकि जैसा कि नाकसरा िे शबद िे मायने इरिानी भार्ा में शीतलता, तारगी और हररयाली है। यही हालत मनुषयों िे हृदयों में पैदा िरे। अतः हमारी पयारी क़ैसरः कहनद ख़ुदा तुझे देर ति सलामत रखे। तेरी ईमानदारी और प्रजा िी सच्ची सहानुभूकत उस क़ैसर-ए-रम से िम नहीं। अकपतु हम रोर से िहते हैं कि उससे बहुत अकिि है। कयोंकि तेरी दृक्ष् िे नीचे कजतनी ग़रीब प्रजा है कजसिी तू हे महामानय महारानी क़ैसरः हमददषी िरना चाहती है और कजस प्रिार तू प्रतयेि पहलू से अपनी कनराश्य प्रजा िी शुभ कचनति है और कजस प्रिार तू ने अपनी शुभ कचनता और प्रजा पालन िे नमूने कदखाए हैं ये खूकबयां और बरितें पहले क़ैसरों में से किसी में भी नहीं पाई जातीं इसकलए तेरे हाथ िे िाय्व जो सर्वथा नेिी और दानशीलता से रूंगीन हैं सबसे अकिि इस बात

  • 10

    सितारा क़ैिरः

    िो चाहते हैं कि कजस प्रिार तू हे महामानय महारानी अपनी समसत प्रजा िी मुक्ति, भलाई और आराम िे कलए हमदद्व है और प्रजा िे पोर्ण िे उपायों में वयसत है। इसी प्रिार ख़ुदा भी आिाश से तेरा हाथ बटाए। तो यह मसीह मौऊद जो संसार में आया तेरे ही अक्सततर िी बरित और हाकद्वि नेि नीयत और सच्ची हमददषी िा एि पररणाम है। ख़ुदा ने तेरे शासन-िाल में संसार िे हमददगों िो समरण किया और आिाश से अपने मसीह िो भेजा और रह तेरे ही देश में और तेरी ही सीमाओं में पैदा हुआ ताकि संसार िे कलए यह एि गराही हो कि तेरी पृथरी िे नयाय िे कसलकसले ने आिाश िे नयाय िे कसलकसले िो अपनी ओर आिकर््वत किया और तेरी दया िे कसलकसले ने आिाश पर एि दया िा कसलकसला सथाकपत किया। और चंूकि इस मसीह िा पैदा होना सतय और असतय िो अलग िरने िे कलए संसार पर एि अक्नतम अदेश है कजसिे अुसार मसीह मौऊद हकम (मधयसथ) िहलाता है। इसकलए नाकसरा िी तरह कजसमें तारगी और हररयाली िे युग िी ओर संिेत था इस मसीह िे गांर िा नाम इसलामपुर िारी माझी रखा गया। ताकि कारी िे शबद से ख़ुदा िे उस अक्नतम हकम िी ओर संिेत हो कजस से चयन किए हुए लोगों िो अनश्वर िृपा िी ख़ुशखबरी कमलती है और ताकि मसीह मौऊद िा नाम जो हकम है उसिी ओर भी एि बारीि संिेत हो और इसलामपुर कारी माझी उस समय इस गांर िा नाम रखा गया था जबकि बाबर बादशाह िे शासन-िाल में इस देश माझ प्रदेश िा बड़ा इलाका हुिूमत िे तौर पर मेरे बुज़ुगगों िो कमला था और किर िीरे-िीरे यह हुिूमत

  • 11

    सितारा क़ैिरः

    सरािीन ररयासत बन गई और इसतेमाल िी प्रचुरता से कारी िा शबद कादी से बदल गया। किर और भी परररकत्वत होिर काकदयां हो गया। अतः नाससरा और इस्ामपुर काजी िा शबद एि बड़े अथ्व पूण्व नाम हैं। एि इनमें से रहानी तारगी िी ओर माग्व दश्वन िरता है और दूसरा रहानी ि़ैसले पर जो मसीह मौऊद िा िाय्व है। हे महामानय महारानी क़ैसरः कहनद ख़ुदा तुझे प्रताप और प्रसन्नता पूर्वि आयु में बरित दे। तेरा शासन-िाल कया ही मुबारि है कि आिाश से ख़ुदा िा हाथ तेरे उद्ेशयों िा समथ्वन िर रहा है। तेरी प्रजा से हमददषी और ईमानदारी िे मागगों िो फ़ररशते साि िर रहे हैं। तेरे नयाय िा उत्तम राषपो बादलों िे समान उठ रही हैं ताकि समपूण्व देश िो बसनत िा गौरर बना दें। दुष् है रह इनसान जो तेरे शासन-िाल िी कद्र नहीं िरता और नीच है रह मनुषय जो तेरे उपिारों िा िृतज् नहीं। चूंकि यह मामला प्रमाकणत है कि कदल से कदल िो राह होती है। इसकलए मुझे आरशयिता नहीं कि अपनी भार्ा िी राचालता से इस बात िी अकभवयक्ति िरं कि मैं आपसे हाकद्वि प्रेम रखता हूं और मेरे हृदय में करशेर् तौर पर आपिा प्रेम और शे्ष्ता है। हमारी कदन-रात िी दुआएं आप िे कलए बहते हुए पानी िी तरह जारी हैं और हम न बलात राजनीकत िे अिीन होिर आपिे आज्ािारी हैं बक्लि आपिी नाना प्रिार िी ख़ूकबयों ने हमारे हृदयों िो अपनी ओर आिृष् िर कलया है। हे बरित राली क़ैसरः कहनद तुझे यह तेरी श्ेष्ता और िीकत्व मुबारि हो। ख़ुदा िी कनगाहें उस देश पर हैं कजस पर तेरी कनगाहें हैं। ख़ुदा िी दया िा हाथ उस प्रजा पर है कजस पर तेरा हाथ है। तेरी ही पकरत् नीयतों

  • 12

    सितारा क़ैिरः

    िी तहरीि से ख़ुदा ने मुझे भेजा है ताकि संयम, पकरत् कशष्ाचार और मैत्ी िे मागगों िो दोबारा संसार में सथाकपत िरं। हे महामानय क़ैसरः कहनद, मुझे ख़ुदा तआला िी ओर से ज्ान कदया गया है कि एि दोर् मुसलमानों में और एि दोर् ईसाइयों में ऐसा है कजस से रे सचे्च रहानी जीरन से दूर पड़े हुए हैं और रह दोर् उनहें एि नहीं होने देता अकपतु उनमें पारसपररि िूट डिाल रहा है। और रह यह है कि मुसलमानों में ये दो मामले कनतानत खतरनाि और सर्वथा ग़लत हैं कि रे िम्व िे कलए तलरार िे कजहाद िो अपने िम्व िा एि सतंभ समझते हैं। और इस उनमाद से एि कनददोर् िो कतल िरिे ऐसा करचार िरते हैं कि जैसे उनहोंने एि बड़े पु्य िा िाय्व किया है। और यद्यकप इस देश करिकटश इक््डिया में अकिितर मुसलमानों िी यह आसथा बहुत िुछ सुिर गई है और हरारों मुसलमानों िे कदल मेरी बाईस-तेईस रर्गों िे प्रयासों से साफ़ हो गए हैं। परनत ुइस में िुछ सनदेह नहीं कि िुछ अनय देशों में ये करचार अब ति बड़ी तनमयता से पाए जाते हैं। जैसे इन लोगों ने इसलाम िा सार और इत् लड़ाई और जरि िो ही समझ कलया है, किनतु यह राय िदाकप सही नहीं है। क़ुआ्वन में सपष् आदेश है कि िम्व िे प्रसार िे कलए तलरार मत उठाओ और िम्व िी वयक्तिगत ख़ूकबयों िो प्रसतुत िरो और नेि आदेशों से अपनी ओर आिकर््वत िरो और मत सोचो कि प्रारूंभ में इसलाम में तलरार िा आदेश हुआ, कयोंकि रह तलरार िम्व-प्रसार िे कलए नहीं खींची गई थी अकपतु शत्ु िे आक्रमणों से सरयं िी रक्ा िे कलए और या अमन सथाकपत िरने िे कलए खींची गई थी। किनतु िम्व िे कलए जरि िरना िभी उद्ेशय

  • 13

    सितारा क़ैिरः

    न था। अफ़सोस कि यह दोर् जान बूझ िर िाम खराब िरने राले मुसलमानों में अब ति मौजूद है कजसिे सुिार िे कलए मैंने पचास हरार से िुछ अकिि छोटी पकत्िाएं, मजबूत पुसतिें और करज्ापन इस देश तथा अनय देशों में प्रिाकशत किए हैं और आशाक्नरत हूं कि शीघ्र ही एि समय आने राला है कि इस दोर् से मुसलमानों िा दामन पकरत् हो जाएगा।

    हमारी कौम मुसलमानों में दूसरा दोर् यह भी है कि रे एि ऐसे खूनी मसीह और ख़ूनी महदी िे प्रतीक्ि हैं जो उनिे गुमान में संसार िो खून से भर देगा। हालांकि यह करचार ग़लत है। हमारी करश्वसनीय किताबों में कलखा है कि मसीह मौऊद िोई लड़ाई नहीं िरेगा और न तलरार उठाएगा अकपतु रह समसत बातों में हररत ईसा अलैकहससलाम िी प्रिृकत और आचरण पर होगा और उनिे रूंग से ऐसा रूंगीन होगा कि जैसे कबलिुल रही होगा। ये दो दोर् रत्वमान मुसलमानों में हैं। कजनिे िारण उनिे अकिितर लोग अनय िौमों से रैर रखते हैं, परनतु मुझे ख़ुदा ने इसकलए भेजा है कि इन दोर्ों िो दूर िर दूं और 'कारी' और हिम िा शबद जो मुझे प्रदान किया गया है रह इसी फ़़ैसले िे कलए है।

    इनिे मुिाबले पर एि ग़लती ईसाइयों में भी है और रह यह है कि रे मसीह जैसे मुकद्स और महान िे बारे में कजसे पकरत् इूंजील में नूर िहा गया है नऊज़ुकबल्ाह लानत िा शबद चररताथ्व िरते हैं और रे नहीं जानते कि 'लअन' और 'लानत' एि शबद इरिानी और अरबी में भागीदार है। कजसिे ये मायने हैं कि मलऊन इनसान िा कदल ख़ुदा से पूण्वतया करमुख दूर और पृथि होिर ऐसा गनदा और

  • 14

    सितारा क़ैिरः

    अपकरत् हो जाए कजस प्रिार िोढ़ से शरीर गनदा और खराब हो जाता है और अरब और इरिानी िे मातृभार्ी इस बात पर सहमत हैं कि मलऊन या लानती किसी िो िेरल उसी हालत में िहा जाता है जब कि उसिा कदल रासतर में ख़ुदा से प्रेम, माररफ़त और आज्ापालन िे संबंिों िो तोड़ दे और शैतान िा ऐसा आज्ािारी हो जाए मानो शैतान िा पुत् हो जाए और ख़ुदा उस से करमुख और रह ख़ुदा से करमुख हो जाए और ख़ुदा उसिा शत्ु और रह ख़ुदा िा शत्ु हो जाए। इसी कलए लईन शैतान िा नाम है। किर रही नाम हररत मसीह अलैकहससलाम िे कलए प्रसताकरत िरना और उनिे पकरत् और उज्जरल हृदय िो नऊज़ुकबल्ाह शैतान िे अपकरत् हृदय से समानता देना और जो उनिे िथनानुसार ख़ुदा से कनिला है और जो सरासर नूर है और जो आिाश से है और रह जो ज्ान िा दररारा और ख़ुदा िो पहचानने िा माग्व तथा ख़ुदा िा राररस है उसी िे बारे में नऊज़ुकबल्ाह यह समझना कि रह लानती हो अथा्वत् ख़ुदा से किकिृत होिर और ख़ुदा िा शत्ु होिर तथा िाला कदल होिर, करमुख होिर और ख़ुदा िी माररित से अंिा होिर शैतान िा उत्तराकििारी बन गया और इस उपाकि िा पात् हो गया जो शैतान िे कलए करशेर् है अथा्वत् लानत। यह एि ऐसी आसथा है कि इसिो सुनने से कदल टुिड़े-टुिड़े होता है और शरीर थरथराता है। कया ख़ुदा िे मसीह िा हृदय ख़ुदा से ऐसा करमुख हो गया जैसे शैतान िा हृदय? कया ख़ुदा िे पकरत् मसीह पर िोई ऐसा समय आया कजसमें रह ख़ुदा से करमुख और रासतर में ख़ुदा िा शत्ु हो गया। यह बड़ी ग़लती और बड़ी असभयता है। करीब है कि इससे आिाश टुिड़े-टुिड़े हो जाए।

  • 15

    सितारा क़ैिरः

    कनषिर््व यह कि मुसलमानों िे कजहाद िी आसथा सृक्ष् िे पक् में एि बुरी सोच है और ईसाइयों िी यह आसथा सरयं ख़ुदा िे पक् में बुरी सोच है। यकद यह संभर है कि प्रिाश िे होते ही अंििार हो जाए तो यह भी संभर है कि नऊज़ुकबल्ाह किसी समय मसीह िे हृदय ने लानत िी रहरीली हालत अपने अनदर प्राप्त िी थी। यकद इनसानों िी मुक्ति इसी असभयता पर कनभ्वर है तो अचछा है कि किसी िी भी मुक्ति हो कयोंकि समसत पाकपयों िा मरना इस बात िी अपेक्ा अचछा है कि मसीह जैसे प्रिाश और प्रिाशमान िो, पथ भ्रष्ता िे अंििार, लानत और ख़ुदा िी शत्ुता िे गढ़े में डिूबने राला ठहरा कदया जाए। इसकलए मैं यह प्रयास िर रहा हूं कि मुसलमानों िी रह आसथा और ईसाइयों िी यह आसथा सुिर जाए और मैं िनयराद िरता हूं कि ख़ुदा तआला ने मुझे इन दोनों इरादों में सिल किया है। चूंकि मेरे साथ आिाशीय कनशान और ख़ुदा िे चमतिार थे। इसकलए मुसलमानों िे काइल िरने िे कलए मुझे बहुत िष् नहीं उठाना पड़ा और हरारों मुसलमान ख़ुदा िे अद्ुत और करलक्ण कनशानों िो देख िर मेरे आज्ािारी हो गए और उनहोंने रे खतरनाि आसथाएं तयाग दीं जो रहकशयाना तौर पर उनिे हृदयों में थीं और मेरा कगरोह एि सच्चा शुभ कचनति उस सरिार िा बन गया है जो करिकटश इक््डिया में सब से पहली श्ेणी पर हृदय में आज्ा पालन िा जोश रखते हैं कजससे मुझे बहुत प्रसन्नता है। और ईसाइयों िा यह दोर् दूर िरने िे कलए ख़ुदा ने मेरी रह सहायता िी है कि मेरे पास शबद नहीं कि मैं आभार वयति िर सिूं। और रह यह है कि बहुत से ठोस तिगों तथा कनतानत सुदृढ़ िारणों से यह कसधि हो गया है कि हररत मसीह

  • 16

    सितारा क़ैिरः

    अलैकहससलाम सलीब पर नहीं मरे अकपतु ख़ुदा ने उस पकरत् नबी िो सलीब पर से बचा कलया और आप ख़ुदा तआला िी िृपा से मृतयु न पािर अकपतु जीकरत ही करि में बेहोशी िी अरसथा में दाकखल किए गए और किर जीकरत ही करि से कनिले। जैसा कि आप ने इूंजील में सरयं फ़रमाया था कि मेरी हालत यूनुस नबी िी हालत िे समान होगी। आप िी इूंजील में ये शबद हैं कि यूनुस नबी िा चमतिार कदखलाऊंगा तो आपने यह चमतिार कदखलाया कि जीकरत ही करि में दाकखल हुए और जीकरत ही कनिले। ये रे बातें हैं जो इूंजील से ज्ात होती हैं। परनतु इसिे अकतररति एि बड़ी ख़ुशखबरी जो हमें कमली है रह यह है कि ठोस तिगों विारा कसधि हो गया है कि हररत ईसा अलैकहससलाम िी करि श्ीनगर िशमीर में मौजूद है और यह बात सबूत िो पहुूंच गई है कि आप यहकदयों िे देश से भाग िर नसीबैन िे माग्व से अफ़ग़ाकनसतान में आए और एि समय ति िोहे नुअमान में रहे और किर िशमीर में आए और एि सौ बीस रर््व िी आयु पािर आपिा सरग्वरास श्ीनगर में हुआ और मुहल्ा खानयार में आप िा मरार है। अतः इस बारे में मैंने एि पुसति कलखी है कजसिा नाम है- 'मसीह हहनददुस्ान में' यह एि बड़ी करजय है जो मुझे प्राप्त हुई है और मैं जानता हूं कि शीघ्र ही या िुछ देर से इसिा यह पररणाम होगा कि ये दो बड़ी कौमें ईसाइयों और मुसलमानों िी जो लमबे समय से कबछड़ी हुई हैं परसपर कमल जाएंगी और बहुत से झगड़ों िो अलकरदा िह िर प्रेम और कमत्ता पूर्वि परसपर हाथ कमलाएंगी। चूंकि आिाश पर यही इरादा तय हुआ है इसकलए हमारी अंग्ेरी सरिार िा भी कौमों िी एिता िी ओर बहुत धयान हो

  • 17

    सितारा क़ैिरः

    गया है। जैसा कि सडिेशन िे िानून िी िुछ िाराओं से प्रिट है। असल भेद यह है कि जो िुछ आिाश पर ख़ुदा तआला िी ओर से एि तैयारी होती है पृथरी पर भी रैसे ही करचार सरिार िे हृदय में उतपन्न हो जाते हैं। अतः हमारी महामानय महारानी िी नेि नीयत िे िारण ख़ुदा तआला ने आिाश से ये सािन पैदा िर कदए हैं कि ईसाइयों और मुसलमानों िी दोनों कौमों में रह एिता पैदा हो जाए कि इन िो दो कौम न िहा जाए।

    अब इसिे पश्ात् मसीह अलैकहससलाम िे बारे में िोई बुकधिमान यह आसथा िदाकप नहीं रखेगा कि नऊज़ुकबल्ाह किसी समय उनिा कदल लानत िी रहरीली हालत से रूंगीन हो गया था, कयोंकि लानत सलीब पर िांसी देिर मार चुिने िा पररणाम था। किर जबकि सलीब पर मरना कसधि न हुआ अकपतु यह कसधि न हुआ कि आप िी उन दुआओं िी बरित से जो सारी रात बाग़ में िी गई थीं और फ़ररशते िी उस इचछानुसार जो कपलातूस िी पतनी िे सरपन में हररत मसीह िे बचार िी कसफ़ाररश िे कलए प्रिट हुआ था1★और सरयं हररत मसीह अलैकहससलाम िे इस उदाहरण िे

    1★हाहश्या :- यह बात किसी प्रिार सरीिार िरने योगय नहीं और इस बात िो किसी बुकधिमान िी अनतआ्वतमा सरीिार नहीं िरेगी कि ख़ुदा तआला िा तो यह दृढ़ इरादा हो कि मसीह िो िांसी दे परनतु उसिा फ़ररशता अिारण मसीह िो छुड़ाने िे कलए तड़पता किरे। िभी कपलातूस िे हृदय में मसीह िा प्रेम डिाले और उसिे मुंह से यह िहलाए कि मैं यसू िा िोई गुनाह नहीं देखता और िभी कपलातूस िी पतनी िे पास सरपन में जाए और उसे िहे कि यकद यसू मसीह िो िांसी कमल गई तो किर इसमें तुमहारी खैर नहीं है। यह ि़ैसी करकचत् बात है कि फ़ररशते िा ख़ुदा से राय में मतभेद। (इसी से)

  • 18

    सितारा क़ैिरः

    अनुसार जो आप ने यूनुस नबी िा तीन कदन मछली िे पेट में रहना अपने अंजाम िा एि नमूना ठहराया था। आपिो ख़ुदा तआला ने सलीब और उसिे पररणाम से जो लानत है मुक्ति प्रदान िी और आप िी यह पीड़ादायि आरार कि 'ईली ईली कलमा सबितानी' ख़ुदा िे दरबार में सुनी गई। यह रह ख़ुला-ख़ुला सबूत है कजससे प्रतयेि सतयाकभलार्ी िा हृदय सहसा प्रसन्नता पूर्वि उछल पड़ेगा। अतः कनससनदेह यह हमारी महामानय महारानी क़ैसरः कहनद िी बरितों िा एि िल है कजसने हररत मसीह अलैकहसलाम िे दामन िो लगभग उन्नीस सौ रर््व िे अनुकचत लांछन से पकरत् किया।

    अब मैं उकचत नहीं समझता कि इस प्राथ्वना-पत् िो लमबा िरं। यद्यकप मैं जानता हूं कि मेरे हृदय में कजतना यह जोश था मैं अपनी कनषिपटता और आज्ापालन तथा िृतज्ता िो हुज़ूर क़ैसरः कहनद में कनरेदन िरं पूण्व रप से मैं इस जोश िो अदा नहीं िर सिा। कररश होिर दुआ पर समाप्त िरता हूँ कि अल्ाह तआला जो पृथरी और आिाश िा माकलि और शुभ िायगों िा शुभ प्रकतिल देता है रह आिाश पर से इस उपिारी क़ैसरः कहनद (दामा मुलिहा) िो हमारी ओर से शुभ प्रकतिल दे। और रह िृपा उसिे साथ िरे जो न िेरल संसार ति सीकमत हो अकपतु सच्ची और सथायी समृकधि जो आकखरत िो होगी रह भी प्रदान िरे और उसे प्रसन्न रखे तथा उसिे कलए अनश्वर प्रसन्नता पाने िे सामान उपलबि िरे और अपने फ़ररशतों िो आदेश िरे ताकि इस मुबारि कदम महारानी िो जो प्रजा पर इतनी दया-दृक्ष् रखने राली है अपने इस इलहाम से प्रिाशमान िरे जो कबजली िी चमि िी तरह एि पल में उतरती और समपूण्व सीने

  • 19

    सितारा क़ैिरः

    िो रोशन िरती और िलपना से बढ़िर परररत्वन िर देती है। हे मेरे मा'बूद! हमारी महामानय महारानी क़ैसरः कहनद िो हमेशा प्रतयेि पहलू से प्रसन्न रख और ऐसा िर कि तेरी ओर से एि सरदोच्च शक्ति उसिो तेरे हमेशा िे प्रिाशों िी ओर खींच िर ले जाए और अनश्वर आननद में दाकखल िरे कि तेरे आगे िोई बात अनहोनी नहीं। आमीन और सब िहें कि आमीन।

    प्रा्थीखािसार- कमरा्व ग़ुलाम अहमद, काकदयान करला-गुरदासपुर (पंजाब)20 अगसत 1899ई.